मेरठ, जून 6 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने मेरठ मंडल में एलएलएम में प्रवेश के लिए छात्र एवं कॉलेजों को बड़ी राहत दे दी है। गुरुवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में विवि ने एलएलएम में प्रवेश के लिए नैक बाध्यता को एक साल के लिए स्थगित कर दिया। ऐसे में सत्र 2025-26 में एलएलएम के संबद्धता प्राप्त सभी कॉलेजों में प्रवेश हो सकेंगे। हालांकि जिन कॉलेजों ने अभी तक नैक मूल्यांकन नहीं कराया है वहां केवल 20-20 सीटों पर ही प्रवेश होंगे। विवि के इस फैसले से मेरठ कॉलेज में सीटों की संख्या प्रभावित नहीं होगी, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में केवल 20 सीटों पर ही प्रवेश हो सकेंगे। विवि में फिलहाल एलएलएम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। प्रवेश परीक्षा से तैयार मेरिट के बाद छात्रों का काउंसिलिंग से कॉलेजों...