मेरठ, जनवरी 21 -- पैकेजिंग सामग्री, सिंथेटिक वस्त्र एवं उपयोग के बाद बोतलों के रूप में निकला प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए सिरदर्द नहीं बनेगा। इस कचरे में मुख्यत: शुमार पॉलीएथिलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) पर्यावरण को बचाते हुए फैशन में रंग भर सकेगा। स्वतंत्र रूप से वातावरण में बेहद धीमी गति से नष्ट होने वाले इस पीईटी को चौ.चरण सिंह विवि ने उपयोगी रंगों में बदल दिया है। पीईटी से मिले ये रंग टेक्सटाइल इंडस्ट्री में फैशन के रंगों से मिलकर चमकेंगे। यह रंग वर्तमान में प्रयुक्त रंग (डाई) से ना केवल सस्ते होंगे बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ एवं पूरी तरह से हानिरहित होंगे। पीईटी को रंगों में बदलने की इस तकनीक का पेटेंट प्रकाशित हो चुका है। एल्सवेयर के जर्नल ऑफ एन्वॉयरमेंटल मैनेजमेंट में यह शोध प्रकाशित हुआ है। इन्होंने किया यह शोध सीसीएसयू कैंपस के रसायन व...