मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मेरठ मंडल के छह जिलों में स्नातक एनईपी के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। बीए, बीकॉम, बीएससी सहित सभी एनईपी पाठ्यक्रमों में अब कोई भी छात्र न्यूनतम अंक से पांच अंक तक कम रहने पर फेल नहीं होगा। विवि ने सभी छह सेमेस्टर में छात्रों को अधितकम तीन पेपर में पांच अंकों का ग्रेस देने को हरी झंडी दे दी है। पांच अंकों का यह ग्रेस एक पेपर में भी दिया जा सकेगा, लेकिन किसी भी स्थिति में तीन पेपर से ज्यादा नहीं होगा। ग्रेस केवल उन्हीं पेपर में मिलेगा जिनकी परीक्षा विवि कराता है। आंतरिक परीक्षा में ग्रेस अंक नहीं दिए जाएंगे। मंगलवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में विवि ने यह फैसला लिया। कुछ दिन पहले ही पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में छात्रों...