मेरठ, दिसम्बर 20 -- जियोग्राफिक इन्फोरमेंशन सिस्टम(जीआईएस) मेरठ, सहारनपुर, मथुरा जैसे कई नगर निगमों में टैक्स वसूली को धड़ाम कर दिया है। महीनों से गृहकर के बिल को लेकर चल रहे विवाद का नतीजा यह हो रहा है कि लोगों ने निगम को टैक्स देना ही बंद कर दिया। नतीजा यह हुआ है कि मेरठ, मथुरा, सहारनपुर जैसे नगर निगमों में 20, 22 और 27 प्रतिशत लोग ही अब तक टैक्स जमा किया। अन्य अब भी गड़बड़ बिलों को लेकर परेशान हैं। शासन की ओर से नगर निगमों के टैक्स वसूली को लेकर विस्तृत ब्योरा जारी किया है। सभी 17 नगर निगमों में टैक्स वसूली को लेकर रैंकिंग जारी की गई है। मेरठ गृहकर वसूली और अन्य को मिलकर फिसड्डी है। 17 नगर निगमों में मेरठ को 17वां स्थान मिला है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर तक की वसूली में पाया कि मेरठ में मात्र 22 प्रतिशत ही गृहकर लोगों ने ...