मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ/जानीखुर्द। जानी के कुराली गांव में छुट्टी पर आए फौजी पर शुक्रवार रात कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि गोली फौजी के आसपास से निकल गईं और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है। देररात फौजी ने गांव के दो युवकों के खिलाफ हमले की तहरीर दी है। कुराली गांव निवासी विपिन चौहान पुत्र बिजेंद्र भारतीय सेना में हैं। विपिन इस समय छुट्टी लेकर गांव आए हुए हैं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे विपिन खाना खाकर गांव में घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच गांव के बाहरी छोर पर सामने से आई कार में सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि गोली फौजी को नहीं लगी। घटना को अंज...