मेरठ, जनवरी 26 -- मेरठ। मेरठ की ऐतिहासिक क्रांतिधरा पर सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और देश की एकता व संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि आज का दिन उन महापुरुषों के संघर्षों और बलिदानों को याद करने का है, जिनकी वजह से हमें आजादी मिली। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने ड्राफ्टिंग कमेटी के साथ मिलकर एक ऐसा सशक्त संविधान तैयार किया, जिसने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़...