मेरठ, जनवरी 27 -- सोमवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में ब्रह्मोस मिसाइल एवं सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के साथ मेरठ की बेटी लेफ्टिनेंट महक भाटी चमकी। ब्रह्मोस मिसाइल के प्रदर्शन का परेड में लेफ्टिनेंट महक भाटी ने नेतृत्व किया। लेफ्टिनेंट महक भाटी मेरठ में कांग्रेस नेत्री इंदिरा भाटी की पोती एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी की बेटी हैं। वह नई दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में शामिल हुई। इंदिरा भाटी और गौरव भाटी ने कहा कि यह पल परिवार व सभी शुभचिंतकों के लिए बहुत ही गौरवान्वित भरा रहा। बेटी लेफ्टिनेंट महक भाटी द्वारा मेरठ का नाम रोशन किये जाने पर सांसद चंदन चौहान, युगांश राणा, शबी खान, एसके शाहरूख, सैय्यद आमिर रजा ने बधाई दी। कहा कि मेरठ आने पर लेफ्टिनेंट महक भाटी का स्वागत और सम्मान किया ज...