मेरठ, सितम्बर 3 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के कॉलेजों में स्नातक स्तर पर एनईपी पाठ्यक्रम बीए, बीकॉम एवं बीएससी में इसी सत्र 2025-26 से छात्रों के पेपर ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पीय) पैटर्न पर होंगे। विवि ने प्रथम, द्वितीय एवं छठे सेमेस्टर में ओएमआर आधारित परीक्षा को मंजूरी दे दी है। विवि ने प्रथम वर्ष में प्रवेश में देरी और छठे सेमेस्टर में जल्द रिजल्ट का हवाला देते हुए उक्त फैसला लिया है। यूजी-पीजी प्राइवेट कक्षाओं के अंतिम वर्ष में पहले से ही ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर परीक्षाएं हो रही हैं। एनईपी में ऑब्जेक्टिव पेपर डेढ़ घंटे का होगा। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई विद्वत परिषद की बैठक में विवि ने उक्त फैसला लिया। विवि के अनुसार यूजी एनईपी में प्रवेश में देरी और फिर परीक्षा से रिजल्ट में देरी होती है। छठे ...