मेरठ, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिजली बिल राहत योजना, राजस्व वसूली और विभिन्न क्षेत्रों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता ने प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। जितेश ग्रोवर कम्पनी सचिव को बीओडी में किये गये सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इनके अलावा जगदीश चन्द्र यादव अधीक्षण अभियन्ता को बिजली बिल राहत योजना-2025-26 में अधिकतम पंजीकरण कराया जाने के लिए, अरूण कुमार अधीक्षण अभियन्ता (तकनीकी) को बिजनेस प्लान, जल जीवन मिशन, पीटीडब्लू, आदि में सरहानीय कार्य करने हेतु, हरिओम अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय) को जनसूचना एवं विधान सभा के प्रश्नों को ससमय निस्तारण करने हेतु, अखिलेश्वर प्रसाद अधिशासी अभियन्ता को विभिन्न ऑयल कम्पनियों द्वारा स्थापित किये जा रहे ईवी चार्जिंग स्टेशन के विद...