मेरठ, जनवरी 23 -- लालकुर्ती स्थित मेथोडिस्ट चर्च में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। दोपहर करीब 2.30 बजे तेज धमाका हुआ और कमरे में रखे साउंड सिस्टम समेत तमाम उपकरण जल गए। पूरे चर्च में धुआं भर गया। सूचना पर आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद सफाई का काम शुरू कराया गया। पूरे चर्च में धुआं भर गया। लालकुर्ती में मेथोडिस्ट चर्च में पादरी शशि कपूर ने बताया दोपहर करीब 2.30 बजे तेज बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली चर्च के एक कमरे पर आकर गिरी। आकाशीय बिजली टीनशेट को फाड़कर अंदर रखे तमाम उपकरण और सामान पर गिरी। इसके चलते कमरे में आग लग गई। तेज धमाका हुआ और आसपास के लोगों ने लपटें देख पुलिस को सूचना दी। पादरी भी मौके पर पहुंचे। कमरा पू...