मेरठ, जनवरी 28 -- टीपीनगर क्षेत्र के मेरठ ब्लॉक के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। कांच की बोतलें बीनने के प्रयास में एक बच्चा नाले में जा गिरा। राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। टीपीनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की जान बचाने के लिए टीपीनगर इंस्पेक्टर बिना वक्त गंवाए खुद नाले में कूद गए। हालांकि, नाले की गहराई और सिल्ट ज्यादा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर तुरंत तीन जेसीबी बुलाई गई, जिनकी मदद से नाले की दीवारों और कचरे को हटाकर बच्चे की तलाश की गई। हालांकि मंगलवार शाम तक बच्चा नहीं मिला। नाले में सोमवार दोपहर बाद गिरे बच्चे का मंगलवार तक सुराग नहीं लगा। पुलिस, नगर निगम और फायरब्रिगेड की संयुक्त टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। क्षेत्र से न ...