मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। संभव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ऊर्जा भवन में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को अफसरों में सुना और मौके पर ही समाधान कराया। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन एवं निदेशक संजय जैन ने जनसुनवाई में आए पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों से बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। अधीक्षण अभियंता शहर मोहम्मद अरशद, अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी, अधिशासी अभियंता डीवी सिंह एवं अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह ने समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया। दो घंटे में पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों से 27 शिकायतें लेकर बिजली उपभोक्ता ऊर्जा भवन पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...