अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पितृपक्ष के पावन अवसर पर मेयर प्रशांत सिंघल ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक अभिनव पहल की है। इस दौरान तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य निर्माण का संकल्प लिया गया। मेयर ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत बच्चों के लिए कई सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। जैसे स्वच्छ पेयजल, पेंटिंग एवं आकर्षक वातावरण, फर्नीचर व स्मार्ट क्लास की सुविधा, प्रेरणादायक शैक्षिक पेंटिंग्स, स्वच्छ शौचालय, पुष्टाहार और कुपोषित बच्चों के लिए विशेष देखभाल, लाइब्रेरी कॉर्नर और खिलौनों की व्यवस्था, समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच, सुरक्षा को सीसीटीवी और पर्याप्त संसाधन, सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन, हरियाली व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेयर ने कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री ...