गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को गति देते हुए, मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने शनिवार को पार्षदों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। उन्होंने मानेसर स्थित बाबा भीष्म मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सफाई के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी तो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन आम नागरिकों को भी अपने घरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की सफाई के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या किसी एक वर्ग का काम नहीं है, बल्...