काशीपुर, जून 8 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने आवास विकास के वार्ड 17 में शनिवार की शाम 1.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे तालाब का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं विकास करने आया हूं और जनता के साथ मिलकर विकास करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। बस जनता का हाथ मेरे सर पर होना चाहिए। करीब डेढ़ एकड़ एरिया में बनने वाले इस तालाब के चारों ओर घूमने की व्यवस्था होगी, सुंदर पेड़ लगेंगे और चमचमाती लाइटों से इसे सजाया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए झूले लगेंगे और उनकी मनपसंद खरीदारी के लिए यहां दुकाने भी होंगी। सुबह शाम यहां लोग आकर बैठें। इसके लिए बैंचे भी लगाई जाएंगी और पूर्वांचल के लोगों के लिये छठ पूजा करने के लिए घाट भी बनाए जाएंगे। तालाब के शिलान्यास अवसर पर मौजूद व्हाइट हाउस की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने मेयर दीपक बाली से अन...