रुद्रपुर, जनवरी 20 -- 'निर्धारित समय पर बस टर्मिनल कार्य पूरा करें' -बस टर्मिनल की जद में आ रहे व्यापारियों का होगा पुनर्वास रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा ने मंगलवार को निर्माणाधीन बस टर्मिनल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के दायरे में आ रहे व्यापारियों के हितों की रक्षा करने और यात्रियों की सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से सुधारने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण को मेयर, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यदायी संस्था के एमडी इंदर कपूर ने बताया कि मुख्य रूप से अतिक्रमण और कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण निर्माण की गति प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि अत...