रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा के पास आरटीओ चालान का मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले की डीपी पर इंस्पेक्टर वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो थी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह मेयर विकास शर्मा रोजाना की तरह अपने कार्यालय पहुंचे, तो अचानक मोबाइल पर नौ नंबर का व्हाट्सऐप मैसेज देखा। मैसेज भेजने वाले की फोटो पर इंस्पेक्टर वर्दी पहने व्यक्ति की फोटो लगी हुई और बार-बार लिंक पर क्लिक कर एआरटीओ चालान भरने का संदेश आ रहा था। इस दौरान मेयर ने जब एआरटीओ चालान की जानकारी ली तो एक पार्षद ने बताया कि उसके मोबाइल पर भी इसी प्रकार का मैसेज आया था और जब लिंक पर क्लिक किया तो व्हाटसएपे ग्रुप के साथ ही मोबाइल हैक हो गया था। यह मैसेज साइबर ठगों द्वारा भेजा गया था। मोबाइल हैक होते ही साइबर ठग सारी जानकारी जुटाने के...