लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मोहनलालगंज स्थित मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन में हुए बिजली संकट के मामले में सात इंजीनियरों को चार्जशीट मिली है। तीन इंजीनियर पहले से ही निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि चार और इंजीनियरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने पूरे मामले की जांच जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह को सौंपी है। मालूम हो कि यह प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अति संवेदनशील संस्था मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन का है। स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति के लिए करीब 20 किलोमीटर लम्बी अंडरग्राउंड लाइन बिछाई गई है। लाइन चालू होने के बाद स्टेशन को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिलने में परेशानी होती रही। मई 2025 से सितम्बर 2025 के बीच लाइन में कई बार ट्रिपिंग हुई। इसे लेकर स्टेशन के अधिकारियों द्...