लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- मंगलवार रात कस्बे की पलिया रोड की एक किराना दुकान में शटर का ताला काटकर घुसे युवक ने गल्ले में रखी रेजगारी और रुपए चोरी कर लिए। उसने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे देखा गया। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ समय बाद ही उसको गिरफ्तार कर लिया। निघासन-पलिया स्टेट हाइवे पर पलिया बस अड्डे के पास अवधेश चौबिया की किराना की दुकान है। मंगलवार रात करीब पौने तीन बजे एक युवक ने सड़क की तरफ लगे शटर का एक तरफ का ताला काट दिया और काउंटर फांदकर दुकान में घुस गया। चोर युवक ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था जिससे यह स्पष्ट था कि उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि का पहले से पता कर लिया था। अवधेश के मुताबिक युवक ने वहां ज्यादा कुछ नहीं देखा। महज पांच मिनट अंदर रुके युवक ने केवल गल्ले में रखे क...