लखीसराय, जून 12 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या सात टोला दानी निवासी रजनीकांत कुमार की पुत्री मुस्कान कुमारी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता अर्जित कर घर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर बुधवार को नगर परिषद सभापति डेजी कुमारी ने मुस्कान के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया। सभापति डेजी कुमारी ने मुस्कान को फूल माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुस्कान जैसी प्रतिभाएं बड़हिया की पहचान बन रही हैं और इनके प्रयास से क्षेत्र का नाम राज्य और देश स्तर पर रोशन हो रहा है। उन्होंने मुस्कान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नगर परिषद हमेशा प्रतिभावान छात्रों के साथ खड़ी है। ज्ञात हो कि मुस्कान ने पुणे स्थित दक्षिणा फाउंडेशन में पढ़ाई करते हुए जेईई ...