बागपत, जनवरी 24 -- बड़ौत। उत्तर प्रदेश दिवस पर राजकीय पॉलीटेक्निक कोताना में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बागपत सांसद ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर एलएनटी कंपनी द्वारा चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि तकनीकी शिक्षा ही विकसित भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य एस.के. श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर रोहित प्रधान, डॉ. संजीव आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...