वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गंगापुर स्थित महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज में शुक्रवार को संस्थापक की जयंती पर प्रेरणा दिवस और उपाधि वितरण समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रो. रमेश चंद पाठक और विशिष्ट अतिथि काशी विद्यापीठ की परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीप्ति मिश्रा रही। विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। प्रो. रमेश चंद पाठक ने कहा कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर समाज को दिशा प्रदान कर रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप्ति मिश्रा ने कहा कि उपाधि और मेडल केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक हैं। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए। प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह ने संस्थापक महाराज...