बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- द्रौपदीश्वरी मेधा पुरस्कार नामक एक अद्वितीय पुरस्कार योजना ग्राम हीरापुर कला के निवासी डॉ जी एल शर्मा, डॉ ओम दत्त शर्मा, डॉ गणेश दत्त शर्मा ने अपने माता-पिता स्वर्गीय द्रौपदी देवी तथा स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद की स्मृति में 6 वर्ष पहले प्रारम्भ की थी , जिसमें कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई के मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित करने के लिए कॉलेज के डिगंबर हॉल मे एक समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में कक्षा 6 से निगम , कक्षा 7 से संदीप कुमार , कक्षा 8 से गोलू ,कक्षा 9 से मोहम्मद अरशान, कक्षा 11 विज्ञान वर्ग से विमल कुमार, कक्षा 11 कृषि वर्ग से हिमांशु यादव , कक्षा 11 कॉमर्स वर्ग से ख़ुशी , कक्षा 11 कला वर्ग से प्रेम शंकर , कक्षा 11...