पलामू, सितम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के रेड़मा रेलवे ओवरब्रिज से चैनपुर प्रखंड के लोहरसिमी गांव तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के प्रस्ताव को मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इससे क्षेत्र में काफी खुशी है। सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मेयर अरूणा शंकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का इस निर्णय के लिए आभार जताया है। यह सड़क कई वर्षो से जर्जर स्थिति में था। इसके कारण लगातार दुर्घटना हो रही थी। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले पलामू अभियान के क्रम में 14 जनवरी को सात साल हुए निगम का हिस्सा बने पर सड़क तक दुरुस्त नहीं, शीर्षक से तथा 21 अगस्त को छह हजार की आबादी वाले पंचायत में पक्की सड़क नहीं, शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई है। उल्लेखनीय है क...