रुडकी, सितम्बर 6 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की करीब 1500 छात्राओं और 60 से अधिक शिक्षिकाओं ने हिमालय को सुरक्षित रखने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालय न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह करोड़ों लोगों के जीवन का आधार भी है। इसके संरक्षण की जिम्मेदारी नई पीढ़ी पर भी है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे पेड़-पौधों को संरक्षित करने और प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने में योगदान दें। शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास ...