रामपुर, दिसम्बर 28 -- चौकी क्षेत्र के ग्राम रहमतगंज में मेड़ को लेकर हुए विवाद में महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव रहमतगंज निवासी ऊषा ने स्वार कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 13 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान मेड़ को लेकर मदन सिंह पुत्र ईश्वर देव सिंह अपने दो बेटों चंद्रशेखर सिंह और सूरज कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और कहासुनी करने लगे। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उनके हाथ में चोट आई है। इसके साथ ही आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में संबंधित धाराओं में पिता-पुत्रों के...