अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद असरारुल हक ने नेपाल मेडिको-लीगल सोसाइटी द्वारा आयोजित मेडिको-लीगल कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दक्षिण एशियाई देशों सहित कई अन्य देशों के प्रमुख शिक्षाविद्, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और मेडिको-लीगल विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने मिलकर फॉरेंसिक मेडिसिन और मेडिकल जुरीस्प्रूडेंस (विधिक चिकित्सा शास्त्र) से जुड़े समकालीन मुद्दों और नवाचारों पर चर्चा की। डॉ. हक ने सम्मेलन में 'फॉरेंसिक मेडिसिन में अज्ञात शव प्रक्रिया, समस्याएं और न्याय की खोज विषय पर व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...