कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज। दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कोडीन युक्त एवं नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों की अवैध बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शुक्रवार को शह के चिरैया गंज सहित विभिन्न स्थानों पर औषधि विभाग की टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। एक मेडिकल स्टोर से दो दवाओं के नमूने लेकर सील किए गए। निरीक्षण के समय मौके पर कोडीन युक्त औषधियां पाई गईं, जिनके क्रय-विक्रय से संबंधित बिल प्रस्तुत करने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक को निर्देशित किया गया।औषधि निरीक्षक पीके द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में कई कमियां पाए जाने पर प्रोपराइटर को सख्त चेतावनी दी गई। अग्रिम आदेशों तक कोडीन युक्त दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को भी पाई गई कमियों के संबंध में चेतावनी दी गई। औ...