कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर इलाके में चोरों ने 31 दिसंबर की रात मेडिकल स्टोर से 50 हजार की नकदी और मोबाइल पार कर दिया। पीड़ित ने मंगलवार को गोविंदनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दादानगर की नगर महापालिका कॉलोनी निवासी संजय पांडेय का इलाके में मेडिकल स्टोर है। उनकी ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार चोर रात करीब 1:50 बजे दुकान में छत के रास्ते घुसे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आरोपी गुल्लक तोड़कर उसमें रखी 50 हजार की नकदी और मोबाइल और कुछ दवाइयां उठा ले गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। गोविंदनगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...