कौशाम्बी, जनवरी 25 -- पइंसा थाना क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी अमित सिंह का कहना है कि उसने उदहिन बुजुर्ग में मेडिकल स्टोर खोल रखा है। 23 जनवरी की रात वह स्टोर में ताला बंद करके घर चला गया। शनिवार की सुबह स्टोर पहुंचा तो देखा कि शटर में लगा ताला काटकर चोर अंदर कैश काउंटर में रखे 25 हजार रुपये नकद पार कर ले गए थे। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...