बहराइच, मई 28 -- रुपईडीहा। नगर पंचायत के केवलपुर चौराहे पर औषधि निरीक्षक व आबकारी टीम ने छापा मारकर सात नमूने सीज किये। औषधि निरीक्षक विनय कृष्णा ने बताया कि 29 हजार 220 रुपयों की नशीली दवाओं के चार नमूने कार्तिक वर्मा मेडिकल स्टोर से एकत्र किए गए। जय मां पूर्णागिरि ट्रेडर्स की दुकान से 33 सौ रुपयों की कोडीन सिरप जब्त की गई। छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक बहराइच विनय कृष्णा, औषधि निरीक्षक श्रावस्ती श्रीकांत गुप्ता, आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार व रुपईडीहा थाने के उप निरीक्षक विजय कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...