हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। औषधि नियंत्रक विभाग, एसओटीएफ कुमाऊं और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने वनभूलपुरा क्षेत्र में बुधवार को पांच मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया, जबकि एक स्टोर को तत्काल बंद कर सील कर दिया गया। गौरतलब है कि औषधि नियंत्रक विभाग वनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय से दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि केजीएन मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान 947 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। फर्म स्वामी ने कैप्सूल के क्रय-विक्रय से संबंधित कोई बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जिसके चलते फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति के साथ ही स्टोर को मौके पर सील कर दिया गया। तीन अन्य...