अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज की हड़ताल का असर शुक्रवार को शहर भर में साफ नजर आया। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ सी आ गई। दीनदयाल और मलखान सिंह जिला अस्पताल में हालात ऐसे बने कि स्टाफ को मोर्चा संभालना पड़ा। भीड़ इतनी बढ़ी कि व्यवस्थाएं डगमगाने लगीं। दीनदयाल अस्पताल में तो मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिला, कई जगह तीमारदार अपनों को गोद में उठाकर वार्ड तक ले जाते दिखाई दिए। सुबह से ही ओपीडी काउंटर पर लंबी कतारें लग गई थीं। दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में दो हजार से ज्यादा मरीज पहुंच गए। प्रशासन ने अतिरिक्त स्टाफ बुलाया, ताकि इलाज में देरी न हो। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ घंटों खड़े रहकर मरीजों की देखभाल करते रहे। इसके बावजूद इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को फर्श पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा। विशेषज्ञ डॉक्टर के ...