अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जेएन मेडिकल कालेज के वार्ड नंबर 15 में सोमवार रात मरीज के तीमारदार आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। एक पक्ष की महिला ने छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौलाना आजाद नगर निवासी सलीम को एक सप्ताह पहले हार्ट में दिक्कत हो गई। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कालेज के वार्ड नंबर 15 में भर्ती करा दिया। तभी से इलाज चल रहा था। बेटा और बेटी देखभाल कर रहे थे। आरोप है कि सोमवार की शाम सौतेला बेटा व उसका बहनोई आ गया। उसने कहा कि पिता की तबियत खराब होने पर हमें क्यों नहीं बताया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। यह देख वार्ड में भीड़ एकत्रित हो गई...