बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा अवसर पर तीन दिनों तक मेडिकल टीम ने कैंप किया। इस दौरान मेला में आए 300 से अधिक लोगों ने वहां स्वास्थ्य जांच करायी व दवाएं लीं। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरव ने कहा कि मेला में आए भक्तों की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया था। बिचली बाजार तेराहा मोड़ के पास टीम के सदस्य पूरी तरह से मुस्तैद रहे। इसमें हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद, सीएचओ काजल साह, एएनएम रेखा कुमारी व अन्य ने लोगों का इलाज कर उन्हें दवाएं दीं। हरनौत के शुभम कुमार, अनिता देवी, नियामतपुर की मुन्नी देवी, संतोष कुमार व अन्य ने इसमें अपना इलाज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...