सिमडेगा, जनवरी 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर मेडिकल टीम द्वारा सिकल सेल रोग से ग्रसित बालक शुभम बड़ाईक की चिकित्सकीय जांच की गई। बताया गया कि बालक सिकल सेल एनिमिया रोग से पीड़ित है। जांच के दौरान उपलब्ध मेडिकल रिपोर्ट एवं परिजनों से पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि बालक की वर्तमान आयु लगभग 08 वर्ष है, वह सिकल सेल एनीमिया रोग से पीड़ित है। बताया गया कि बालक को प्रत्येक 02 से 03 माह में सदर अस्पताल सिमडेगा में रक्त चढ़ाया जाता रहा है। लाल पैथो लैब, राँची द्वारा पूर्व में किए गए परीक्षण से भी सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि हो चुकी है। मेडिकल टीम द्वारा सिकल सेल जाँच किट से स्क्रीनिंग की गई। जिसमें बालक सिकल सेल पॉजिटिव पाया गया। वर्तमान में बालक के पठन -पाठन विद्यालय में की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...