मधेपुरा, जनवरी 24 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना के बाद से शुक्रवार दोपहर तक करीब 18 घंटे इमरजेंसी और ओपीडी सेवा ठप रही। चिकित्सा सेवा ठप रहने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इलाज नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के लिए एक अधिकारी और चार चार जवानों की तैनाती किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर दोपहर बाद चिकित्सा सेवा बहाल हो सकी। बताया गया कि गुरुवार को देर शाम मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर सह उपाधीक्षक अंजनी कुमार के द्वारा मुरलीगंज के हरिपुर कला वार्ड छह निवासी गंभीर मरीज सुनील यादव का इलाज किया जा रहा था। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल आया था। मरीज को देख कर वे अपने विभाग जा रहे थे।...