औरैया, दिसम्बर 21 -- ककोर, संवाददाता। चिचौली स्थित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और रैन बसेरा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। सीएमएस ने सबसे पहले अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा पाए जाने पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। सीएमएस ने संबंधित कर्मच...