मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। मेडिकल कॉलेज में चल रही अरिद्मिया-द रिद्म ऑफ शक्ति के प्रथम अंश सिस्टोल (वार्षिक खेल आयोजन) का रविवार को समापन हुआ। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समापन पर आयोजित क्रिकेट के फाइनल मैच में 23 बैच ने 21 बैच को 12 ओवरों में 143 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे 21 बैच ने अमित कुशवाहा के धुआंधार 77 रनों के बदौलत 10.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। इसी क्रम में बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में हर्षल, डबल्स-राज और हर्षल, मिक्सड डबल्स-हर्षल और मधुलिका, महिला सिंगल में आयुषी बजाज, महिला डबल्स में अनुष्का और मधुलिका विजेता रहीं। अगले क्रम में आयोजित टग ऑफ वार के रोमांचक मुकाबले में 22 बैच की महिला और पुरुष टीम ने 23 बैच के महिला और पुरुष टीम पर विजय हासिल किया। कैरम में विप...