पूर्णिया, जनवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की एक बैठक की गई। बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शैक्षणिक भवन में आयोजित बैठक में समिति की रजिस्ट्रेशन कराने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि पहले समिति का रजिस्ट्रेशन होगा। इसके उपरांत संबंधित बिन्दुओं पर आगे विचार विमर्श किया जायगा। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, डीएम अंशुल कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ संजय कुमार, नगर निगम के महापौर विभा कुमारी समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...