महाराजगंज, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केएमसी मेडिकल कॉलेज में गाजीपुर व वाराणसी के रहने वाले एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ रैंगिग को लेकर मारपीट के मामले में केस दर्ज होने के बाद बुधवार को पीड़ित छात्रों के परिजन कॉलेज परिसर में पहुंचे। कहा जा रहा है कि मारपीट पर विरोध जताते हुए बहस की। इसकी जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस कॉलेज में पहुंची। मामला शांत होने के बाद पुलिस टीम वापस लौट गई। दूसरी तरफ कॉलेज में रैगिंग को लेकर मारपीट व केस दर्ज होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एंटी रैंगिंग कमेटी ने देर शाम तक तक इन्क्वायरी की। नौ छात्रों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के वाराणसी जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के चौका और गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र के मनिहारी ...