देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम खराब होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में भीड़ रही। करीब तीन हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। मरीजों और तीमारदारों को हर जगह इंतजार करना पड़ा। वायरल फीवर, पेट दर्द, स्कीन, घुटने, कमर, सर्वाइकल, एलर्जी, सांस, कान की बीमारी, स्कीन के मरीज अधिक रहे। बाल रोग, ईएनटी, सर्जरी में डॉक्टर कक्ष में पहले जाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। वहीं बिलिंग और एक्स-रे के लिए लोगों को खड़े होकर तो कुछ को फर्श पर बैठकर बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी। दवा काउंटर पर मरीजों व तीमारदारों में नोकझोंक भी हुई। मेडिकल कॉलेज में दुर्गा पूरा के अवकाश के बाद शुक्रवार को अस्पताल खुला। मौसम खराब था, लेकिन काफी संख्या में मरीज पहुंचे। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोग पहुंचने लगे। साढ़े दस बजे तक कतार लंबी हो गई। करीब 2300 लोगों ने रजि...