पूर्णिया, जनवरी 1 -- पूर्णिया, कुंदन। वर्ष 2026 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई विकास के काम होने के आसार हैं। इससे रोगी को राहत मिलेगी। जिले के अंदर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तीन पीएचसी की सुविधा सीएचसी में परिणत हो सकती है। इस दिशा में विभागीय रूप से कार्य किए जा रहे हैं। नगर निगम, नगर निकाय और नगर पंचायत अर्न्तगत 32 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 13 सेंटरों को अपना भवन हो सकता है। 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने 'आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान' को बताया कि नये वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अहम कार्य हो सकते हैं। संभावना है कि न केवल संस्थान बल्कि कर्मियों की कमी भी दूर होगी। खासकर चिकित्सकों की कमी भी काफी हद तक दूर हो सकती है। इधर, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय...