बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में उचक्कों का गिरोह सक्रिय है। विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों के सामान व मोबाइल पलक झपकते उचक्के लेकर फरार हो रहे हैं। बुधवार को आधा दर्जन तीमारदारों के मोबाइल चोरी हो गए। पीड़ित सामान गायब होने की शिकायत लेकर चौकी का चक्कर काटते हुए दिखे। पीड़ितों का आरोप है कि चोर रखी हुई महंगी दवाओं पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। सीसी कैमरे की फुटेज जांच होने पर उचक्के पकड़ में आ सकते हैं। नानपारा निवासी शफीक अहमद गला रोग से परेशान बालक का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज आए हुए थे। वार्ड नंबर एक में बच्चा भर्ती था। उनका आरोप है कि सुबह इसी दौरान एक महिला आई और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई। वह पीछे-पीछे दौड़ लगाते रहे, लेकिन वह लापता हो गई। इसी तरह से दूसरे वार्डों में भर्ती पांच अन्य मरीजों के तीमारदारों...