अल्मोड़ा, दिसम्बर 25 -- अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में एक और बाल रोग विशेषज्ञ ने तैनाती ले ली है। इससे विशेषज्ञों की कमी से जूझ रहे बाल रोग विभाग में व्यवस्थाओं के बेहतर होने की उम्मीद है। बच्चों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्थापना के सालों बाद भी मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। बाल रोग जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी फैकल्टी की कमी से जूझ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...