शामली, सितम्बर 22 -- झिंझाना। झिंझाना में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला एवं परिजनों ने बच्चा बदलने का आरोप लगा हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की। महिला एवं उसके परिजनों का आरोप था कि चौदह दिन पहले जब डिलीवरी हुई थी तो लड़का बताया गया था। उसे कमजोर बताकर उसे एनआईसीयू में रखा गया था। आज डिस्चार्ज किया गया तो उन्हें लड़की दी जा रही। परिजनों ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रहे है। पुलिस ने कागजों आदि की जांच पड़ताल के बाद परिजनों को समझा मामला शांत करा दिया है। झिंझाना में स्थि अजय संगल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च मेडिकल कॉलेज है। उक्त कॉलेज में डेरा बिरालियान गांव की पूजा को 9 तारीख में डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलवरी होने पर बच्चा कमजोर होने के कारण एनआईसीयू में भर्ती किया गया...