भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बसंत पंचमी के मौके पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच हुई। इस मौके पर डॉक्टरों व एमबीबीएस व पीजी के छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा की और अपनों संग सेल्फी ली। पूजा स्थल पर लगे स्टालों पर लोगों ने फास्ट फूड का जायजा लिया। शुक्रवार की शाम में मेडिकल कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एमबीबीएस व पीजी छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य, कविता से शमा बांध दिया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अविलेश कुमार, डॉ. राजकमल चौधरी, डॉ. जीतेंद्र कुमार, डॉ. महेश कुमार समेत एमबीबीएस के 2024-29 बैच के छात्र आदि की मौजूदगी रही। बीएससी नर्सिंग कॉलेज व पैरा मेडिकल कॉलेज में मनी बसंत पंचमी भा...