देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के पानी की टंकी की सफाई के बाद शुक्रवार को सप्लाई शुरु कर दी गई। फिलहाल पानी शौचालय के लिए ही उपयोग में लाया जा रहा है। पेयजल की आपूर्ति शनिवार से बहाल कर दी जाएगी। टंकी में शव मिलने के बाद सप्लाई ठप कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज में पानी से दुर्गन्ध की शिकायत पर जांच में 6 अक्टूबर को पानी की टंकी में एक व्यक्ति का शव मिला था। इसके बाद टंकी को सील कर दिया गया था। मंगलवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम के साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद जांच अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सुबह सफाई का कार्य शुरू हुआ, जो गुरुवार को पूरा हो गया। टंकी की ब्लीचिंग, क्लोरीन, हाइपोक्लोराइड आदि से अच्छी तरह सफाई की गई। इसके बाद पाइप लाइन की सफाई के लिए शौचालय और ओटी में सप्लाई दी गई। इसके बाद टंकी क...