हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दाखिले शुरू हो गए हैं। बुधवार को पहले दिन छात्र अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज पहुंचे। कॉलेज प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एकल खिड़की प्रणाली लागू की है। इसके तहत छात्रों के दस्तावेजों की जांच, शपथ पत्र तैयार करना और मेडिकल जांच जैसे कार्य एक साथ किए जा रहे हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि राज्य कोटे की 109 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले होंगे। पहले दिन 32 छात्रों ने दाखिला लिया। दाखिला प्रक्रिया अगले दो दिन तक चलेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...