बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती,निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई में नशा मुक्ति को लेकर गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान सहायक आचार्य डॉ. अखिलेश त्रिपाठी और डॉ. आनंद बिहारी के अगुवाई में मेडिकल छात्रों ने पोस्टर के माध्यम में नशा के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने नशा मुक्त भारत खुशहाल अभियान को लेकर मरीज व तीमारदारों को जागरूक किया। उप प्राचार्य डॉ. अनिल यादव ने बताया नशा शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, शिक्षा और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता हैं। सहायक आचार्य डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने हजारों लोग नशे की चपेट में आने से असमय काल के गाल में समा जाते हैं। इस दौरान ड...